Syed Naseruddin Chishty Statement: पहलगाम हमले में आतंकियों ने हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया था। कई नवविवाहिताओं ने अपने पिता को खो दिया जिस कारण ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया है।
India Air Strike 'Operation Sindoor': भारत ने देर रात पहलगाम आतंकी हमले की जवाबदेही कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, जिसमें भारतीय सेना ने पाक और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। जिसके बाद सुबह से ही भारत में जश्न मनाया जा रहा है। जिसके बाद भारत में खुशी का माहौल है। इसी बीच ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन और अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान सामने आया है।
सैयद नसीरुद्दीन ने कहा कि भारतीय सेनाओं का लोहा पूरी दुनिया जानती है और भारत की क्या ताकत है। ये भारत ने दिखा दिया है। जिस तरीके से एयर स्ट्राइक करके सकुशल तमाम सैनिक वापस लौटे हैं। इसके लिए मैं दिल से सभी सैन्यकर्मियों को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं। इस ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देशवासियों को जैसी उम्मीद थी उस पर भारत सरकार और भारतीय सेना खरी उतरी है।
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया है। जिससे पूरी दुनिया को मैसेज मिला है कि ये नया भारत है— यहां अब शब्दों से जवाब नहीं दिया जाता, बल्कि फैसलों और नतीजों से जवाब दिया जाता है। भारत अब किसी के आगे झुकने वाला नहीं है, न सुनने वाला है। अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करके रहेगा।
भारतीय संस्कृति में सिंदूर का एक विशेष स्थान है, क्योंकि इसे विवाहित महिलाएं लगाती हैं। लेकिन पहलगाम हमले में आतंकियों ने हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया था। कई नवविवाहिताओं ने अपने पिता को खो दिया जिसके कारण ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया है। पाकिस्तान में अब आतंकवाद का अंत निश्चित है। मुझे विश्वास है कि जो ठिकाने बच गए हैं, उन पर भी हमला करके नेस्तनाबूद किया जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले के वक्त आतंकवादियों ने हमारी माताओं-बहनों से कहा था कि मोदी को बता देना। अब प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में घुसकर उन्हीं की भाषा में जवाब दे दिया है। मोदी भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। ये देश मजबूत हाथों में है। पूरा देश इस वक्त भारत सरकार और नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी इसी भाषा में उनको जवाब दिया जाएगा।