8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी मेजर का सिर काटने वाले ‘फौजी’ की बड़ी चेतावनी

India Air Strike: भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंडियन आर्मी के बेस्ट कोबरा कमांडो में से एक रिटायर्ड फौजी दिगेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification
India-air-strike-on-Pakistan

India Air Strike: जयपुर। भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंडियन आर्मी के बेस्ट कोबरा कमांडो में से एक रिटायर्ड फौजी दिगेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। दिगेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू—कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारा गया। लेकिन, अब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और हमारी तीनों सेनाओं ने 9 जगहों पर स्ट्राइक की। इससे पाकिस्तान और आतंकवादियों को संदेश गया है कि अब भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

पत्रिका डॉट कॉम से खास बातचीत में दिगेंद्र सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों का स्वागत करता हूं। साथ ही मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए, ताकि पहलगाम जैसा आतंकी हमला दोबारा ना हो। हालांकि, पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक करके दुश्मन देश को काफी नुकसान पहुंचाया है। यह बहुत अच्छी बात है।

पाकिस्तान को चेताया- आंख दिखाई तो आंख निकाल लेंगे

दिगेंद्र सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आज महात्मा गांधी वाला भारत नहीं है, जब एक गाल पर थप्पड़ पड़ने पर दूसरा गाल आगे कर दिया जाता था। अगर आज के दौर में ऐसा कि जाएं तो लोग गाल लाल कर देते हैं। आज सुभाष चंद्र बोस वाला भारत है। अगर दुश्मन आंख उठाकर देखेगा तो हम आंखें निकाल लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने कभी आगे से युद्ध नहीं किया है। लेकिन, जब-जब पाकिस्तान ने हमें आंख दिखाने की कोशिश की है, हर बार भारत ने मुंहतोड़ जबाब दिया है।

युद्ध हुआ तो बॉर्डर पर जरूर जाएंगे

रिटायर्ड फौजी दिगेंद्र सिंह ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता हैं तो वे बॉर्डर पर जरूर जाएंगे। भारतीय सेना उनका परिवार है और वो अपने परिवार का साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। यदि उन्हें युद्घ लड़ने का मौका नहीं मिला तो वे जवानों को मोटिवेशन करेंगे। साथ ही सेना को हथियार पहुंचाने का काम करेंगे। वो अपनी मां की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे।

यह भी पढ़ें: ‘राजस्थान’ में हाई अलर्ट… यहां स्कूलों की छुट्टी घोषित, परीक्षा स्थगित; सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल

कौन है दिगेंद्र सिंह?

बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले रिटायर्ड फौजी दिगेंद्र सिंह ने साल 1999 के कारगिल युद्ध में चाकू से पाकिस्तानी मेजर अनवर खान का सिर काटकर जम्मू कश्मीर में तोलोलिंग पहाड़ी की बर्फीली चोटी पर तिरंगा लहराया था। इतना ही नहीं, शरीर में पांच गोली लगने के बाद भी दिगेंद्र सिंह ने 48 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। युद्ध के बाद दिगेन्द्र सिंह को राष्ट्रपति डॉक्टर केआर नारायणन ने महावीर चक्र से नवाजा था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैसलमेर एयरबेस पर हाई अलर्ट


यह भी पढ़ें

राजस्थान बॉर्डर से 100 KM दूरी पर हुई ‘एयरस्ट्राइक’, आतंकी ठिकाने तबाह

#OperationSindoorमें अब तक