8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैसलमेर एयरबेस पर हाई अलर्ट

भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

2 min read
Google source verification
air-strike-on-Pakistan

जैलसमेर। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए। भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

जैसलमेर एयरबेस पर वायुसेना पाकिस्तान को हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में लोगों को देर रात फाइटर जेट्स की काफी आवाजें सुनाई दीं। देर रात करीब 1:30 बजे भारी हलचल शुरू हुई। जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में आकाश में लड़ाकू विमानों का शोर गूंजता रहा। वहीं, एयर स्ट्राइक के बाद भी जोधपुर सहित बॉर्डर के इलाकों में आसमान में फाइटर जेट उड़ते रहे।

यह वीडियो भी देखें

भारतीय वायुसेना पूरी तरह अलर्ट मोड पर

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जैसलमेर एयरबेस पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। एयर डिफेंस सिस्टम फुल एक्टिव मोड में है। एयरबेस के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। भारतीय सेना पाकिस्तान को हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैंं।

लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले लगा कि भारत कोई एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है। इस जानकारी के बाद से लोग काफी खुश हैं। लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद ‘राजस्थान’ में अलर्ट, 12 बजे तक जोधपुर एयरपोर्ट बंद… लोगों में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें : ‘राजस्थान’ में हाई अलर्ट… यहां स्कूलों की छुट्टी घोषित, परीक्षा स्थगित; सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल