अजमेर

शादी के दिन दुल्हन के कमरे में घुस गया चौदह साल का लड़का, अंदर के हालात देखकर हिल गया पूरा परिवार… तुरंत पुलिस बुलाई

Ajmer news: मामले की जांच सिविल लाइंस थाना पुलिस कर रही है।

less than 1 minute read
Dec 01, 2024

Ajmer News: अब तक शादियों में जेवर और कैश चोरी की वारदातें मैरिज गॉर्डन से ही सामने आती रहीं हैं, लेकिन अब जो वारदात सामने आई है वह संभवतः जिले की पहली वारदात है। जब दुल्हन के कमरे से ही जेवर चोरी हो गए। अजमेर की इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। फुटेज में चौदह - पंद्रह साल का एक लड़का वारदात करता दिखाई दे रहा है। वारदात अजमेर में जयपुर रोड पर स्थित पैराडीजो समारोह स्थल में एक शादी के दौरान हुई है। चोरी गए जेवर और कैश की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जांच सिविल लाइंस थाना पुलिस कर रही है।

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि अजमेर निवासी दिनेश कुमार ने ये रिपोर्ट दी है। पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी पैराडीजो विवाह स्थल पर थी। वहां पर होटल भी बना हुआ है। विवाह स्थल के साथ ही होटल के कमरे भी बुक थे। इन्हीं कमरों में से एक कमरा दुल्हन का भी था जो ग्राउंड फ्लोर पर ही था। इस कमरे में दुल्हन के उपहार, जेवर और कैश रखा हुआ था। इनमें सोने के कंगन, हार, मांग टीका समेत सोने एवं चांदी के अन्य कई सारे जेवर थे।

जेवर और कैश एक ही बैग में रखे थे जो दुल्हन के कमरे में अलमारी के सेफ में रखा था। यही बैग किसी ने चोरी कर लिया। दुल्हन जब कमरे में गइ तो सेफ खुला मिला। वहां से सब कुछ गायब था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह इसी मैरिज गार्डन से एक और चोरी की वारदात हो चुकी। जिसमें लाखों रुपयों के जेवर और कैश गार्डन से ही चोरी हो गए थे। उसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।

Published on:
01 Dec 2024 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर