अजमेर

एरिया डोमिनेशन अभियान: हथियार, लाठी, डंडों के साथ 8 संदिग्धों को पकड़ा

पुलिस ने आरोपियों से हथियार, लाठी, डंडों के अलावा दो चौपहिया वाहन जब्त किए है। पुलिस संदिग्धों से गहनता से पड़ताल में जुटी है।

less than 1 minute read
Sep 27, 2024

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के इरादे से जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन (क्षेत्रीय प्रभुत्व) अभियान में रूपनगढ़ थाना पुलिस ने गुरूवार को 8 संदिग्धों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों से हथियार, लाठी, डंडों के अलावा दो चौपहिया वाहन जब्त किए है। पुलिस संदिग्धों से गहनता से पड़ताल में जुटी है।
वृत्ताधिकारी(किशनगढ़ ग्रामीण) सत्यनारायण यादव के अनुसार पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और एएसपी (अजमेर ग्रामीण) दीपक शर्मा के आदेश पर चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान में चोरी, लूट, अवैध फायर आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुरूवार को रूपनगढ़ थानाधिकारी भंवर सिंह राव व उनकी टीम ने कई जगह दबिश दी। कार्रवाई में 8 जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिससे आमजन को डराने, धमकाने, दहशत डालने में इस्तेमाल ली जाने वाली नकली पिस्टल, कुल्हाडी व लाठी डंडों के साथ दो वाहन जब्त किए है। पुलिस ने पुष्कर गनाहेड़ा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह, नागौर डेगाना के मेहराणा निवासी चेनाराम गुर्जर, कुचामन खारिया निवासी दिनेश जांगिड, रूपाराम, हेमराज व ओमप्रकाश गुर्जर, पुष्कर तिलोरा निवासी अजीतसिंह, सूरज कुण्ड निवासी अनिल मेघवाल को दबोचा।

Published on:
27 Sept 2024 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर