अजमेर

RPSC Bharti 2025: भजनलाल सरकार का युवाओं को तोहफा, RPSC ने 12 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती

RPSC Bharti 2025: राजस्थान सरकार ने 5 विभागों में 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्तियां RPSC के माध्यम से पूरी की जाएंगी। ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन।

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
RPSC Bharti 2025 ( फोटो-फ्रीपिक)

RPSC Bharti 2025:अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गुरूवार को विभिन्न भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। इनके तहत 5 विभिन्न विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वर्ष आयोग 9 भर्तियों के विज्ञापन जारी कर चुका है।

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विभिन्न विभागों से आयोग को भर्ती अभ्यर्थनाएं मिली हैं। अभ्यर्थियों को भर्ती पदों के तहत आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवलोकन करना होगा। इससे पात्रता की समस्त शर्तों को पूरा करते हुए आवेदन में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें

Alwar News: अलवर जिले के 12 हजार किसानों को बांटे 475 करोड़ रुपए 

बिना वांछित योग्यता व अनुभव के आवेदन करने पर आयोग की भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से डिबार किया जाएगा। मालूम हो कि पत्रिका ने 4 जुलाई को सब इंस्पेक्टर भर्ती और 14 जुलाई को छह माह में मात्र 35 पदों की भर्ती मिलने की खबर प्रकाशित की थी।

इन भर्तियों के विज्ञापन जारी

सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) - 281 पद

पशुपालन विभाग (पशु चिकित्सा अधिकारी) - 1100 पद

उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग - 1015

प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) - 3225

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) - 6500

ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

सहायक कृषि अभियंता के पदों के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच के पदों के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर और वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे।

Updated on:
17 Jul 2025 09:06 pm
Published on:
17 Jul 2025 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर