अजमेर

RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की बड़ी घोषणा, आगामी 4 परीक्षाओं की तिथियां घोषित

Government Jobs in Rajasthan : RPSC का धमाका: आयुष, गृह रक्षा और ऊर्जा विभाग की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए कब होंगी परीक्षाएं?

less than 1 minute read
Apr 08, 2025
RPSC Recruitment 2025

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आज विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी कर दी हैं। आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वर्ष 2025 की कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं आगामी वर्ष के प्रारंभ में आयोजित की जाएंगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सबसे पहले, आयुष विभाग के अंतर्गत लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा (08 विषय) का आयोजन 11 जनवरी 2026 (रविवार) से 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक किया जाएगा। वहीं गृह रक्षा विभाग की उप समादेष्टा (DY.COMMANDANT) परीक्षा भी 11 जनवरी 2026 (रविवार) को होगी।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा तथा ऊर्जा विभाग की सहायक विद्युत निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी 2026 (रविवार) को प्रस्तावित है।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन परीक्षाओं की विस्तृत कार्यक्रम समयानुसार जारी किया जाएगा। यह सूचना राज्य के हजारों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो इन परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं। परीक्षा की तिथियों की घोषणा से उन्हें तैयारी की दिशा स्पष्ट करने में सहायता मिलेगी।

Updated on:
08 Apr 2025 09:56 pm
Published on:
08 Apr 2025 09:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर