अजमेर नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।
अजमेर नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। कार्रवाई के दौरान तारागढ़ संपर्क सड़क, हजारी बाग, जीसीए के सामने से केबिन, फुटपाथ से अतिक्रमण, ठेले व बंद पड़ी केबिन व गुमटियां हटाईं। इस दौरान ठेला संचालक व उनके समर्थक मौके पर जुट गए। मजमा लगने पर निगम के पुलिस जाप्ते ने लोगों को मौके से हटाया।
निगम की अस्थायी अतिक्रमण शाखा प्रभारी श्वेता चौधरी के नेतृत्व में टीम मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तारागढ़ संपर्क सड़क पहुंची। निगम को पहाड़ी की तलहटी में दिव्यांग द्वारा केबिन लगाकर जनरल स्टोर का सामान आदि रखने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची टीम ने समझाइश कर केबिन में रखा सामान खाली कराने के बाद जेसीबी से केबिन जब्त कर हटाया।
निगम की टीम ने ब्यावर रोड जीसीए चौराहे से हजारी बाग, रेलवे क्वार्टरों तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। फुटपाथ विक्रेता जमीन पर ही मिट्टी बिछा कर उस पर चादर बिछा कर सामान बेचते मिले। टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर रेलवे क्वार्टरों के बाहर खड़े कई ठेले व केबिनें जब्त की। कुछ जगह मामूली विरोध हुआ जिसे पुलिस कर्मियों ने शांत कराया।