अजमेर

संकल्प पूरा हुआ तो भाजपा विधायक ने सात माह बाद पहने जूते, सीएम भजनलाल ने कही ये बात

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि परिवर्तित बजट 2024-25 विकसित राजस्थान की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसमें समाहित विजनरी रोडमैप से प्रदेशवासियों का वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी उज्ज्वल होगा।

2 min read
Jul 22, 2024

Rajasthan News: अजमेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि परिवर्तित बजट 2024-25 विकसित राजस्थान की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसमें समाहित विजनरी रोडमैप से प्रदेशवासियों का वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की आठ करोड़ जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और बजट की प्रत्येक घोषणा को समय पर पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सोमवार को केकड़ी के कृषि मंडी प्रांगण में परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में जिले को मिली सौगातों के लिए आयोजित धन्यवाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। वहीं विधायक शत्रुघ्न गौतम की प्रतिज्ञा पूर्ण होने पर सात माह बाद सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर से उनके लिए पदवेश साथ लेकर आए। जिन्हें सब की मौजूदगी में गौतम ने धारण किए।

युवाओं के लिए निकाली जाएगी सरकारी भर्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट की घोषणाओं का लाभ हर वर्ग, हर क्षेत्र तक पहुंचेगा और राजस्थान एक अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। यह बजट केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि राजस्थान और केकड़ी जिले के विकास की रूप रेखा है। राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र से संबंधित विकास की मांगों पर तत्परता से कार्य कर रही है। पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की मांग के अनुरूप ही बजट तैयार किया गया है। राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। युवाओं के लिए समयबद्ध रूप से सरकारी भर्तियां निकाली जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करती है। पिछले कार्यकाल में कांग्रेस ने प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार किया।

मुख्यमंत्री ने पूरी की मांग, विधायक ने पहने जूते

मुख्यमंत्री ने कहा कि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नसीराबाद-सरवाड़-केकडी-देवली फोर लेन रोड की मांग को लेकर चप्पल जूते त्याग रखी थी और वे नंगे पैर रहते थे। हमने बजट में उनकी मांग संवेनदशीलता के साथ स्वीकार करते हुए 650 करोड़ रुपए की लागत के इस लोर लेन रोड़ को मंजूरी दी है। इस दौरान गौतम ने मुख्यमंत्री के समक्ष जूते पहनकर अपना संकल्प पूरा किया।

Published on:
22 Jul 2024 09:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर