अजमेर

Ajmer: सोशल मीडिया फ्रेंड ने बनाए अवैध संबंध, चुपके से रिकॉर्ड कर लिया शारीरिक संबंधों का वीडियो और करता रहा प्रताड़ित, गिरफ्तार

Social Media Friend Made Illicit Relation: अजमेर में एक महिला के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शारीरिक शोषण करने और उसे धमकाकर अवैध संबंध बनाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Dec 05, 2025
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (फोटो: पत्रिका)

Physical Exploitation And Threat Case: अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला का कथित रूप से देहशोषण करने और धमका कर अवैध संबंध बनाने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पड़ताल में जुटी है।

थानाप्रभारी भीखाराम काला ने बताया कि महिला से देहशोषण और धमकाने के मामले में फरार चल रहे दौसा मेंहदीपुर बालाजी नांदरी निवासी औतार सिंह मीणा (30) को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें

जयपुर हादसा: वकील बनना चाहता था पारस, संगीत में मास्टर…महिला क्रिकेटर की बेकाबू थार ने छीन ली सांसें, 17 मार्च को होनी थी शादी

चुपके से रिकॉर्ड कर ली वीडियो

आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि 'उसकी 4-5 साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी से औंतार सिंह मीणा से पहचान हुई थी। आरोपी ने उसे झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाई, लेकिन उसने कभी भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपनी सहमति नहीं दी थी।'

उसने आरोप लगाया कि आरोपी औंतार सिंह मीणा ने धमकियों और हिंसक व्यवहार के कारण उसे भयभीत कर शारीरिक संबंध बनाए तथा चुपके से वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। इससे वह उसको पिछले कई साल से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा।

आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने गतदिनों क्लॉक टावर में मुकदमा दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें

Jodhpur News: थाईलैंड घूमने गए 2 बिजनेसमैन दोस्तों की मौत, स्विमिंग पूल में डूबे, परिवार में कोहराम

Published on:
05 Dec 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर