अजमेर शहर में मौसम विभाग ने 29 और 30 जुलाई को तेज बारिश की आशंका जताई है।
Ajmer Heavy Rain: अजमेर शहर में सोमवार सुबह से रिमझिम और कभी तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है। मौसम विभाग ने 29 और 30 जुलाई को तेज बारिश की आशंका जताई है। भारी बरसात की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है। कलेक्टर ने जिले के सभी राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों में अजमेर में 28 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
जिले में भारी बारिश के कारण रामनगर स्थित बांडी नदी की दीवार गिरी गई। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पार्षद प्रतिभा भी मौके पर पहुंची। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिला प्रशासन को कई सालों से अवगत कराया गया था। बांडी नदी की दीवार काफी समय से क्षतिग्रस्त थी।
जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और आज सोमवार को दीवार गिरने से आसपास में भय का माहौल पैदा हुआ। अभी फिलहाल सुरक्षा दीवार के आसपास जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से बलिया व सीमेंट के कट्टे लगाकर रास्ते को बंद किया जा रहा है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में बीकानेर और कोटा से होकर गुजर रही है। निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आया डिप्रेशन सिस्टम सोमवार को पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर पहुंचने की संभावना है। सिस्टम का प्रभाव आगे भी जारी रहेगा। 29 और 30 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।