अजमेर

राजस्थान के इस बड़े अस्पताल में केवल एक रुपए में मिलेगी भोजन की थाली

स्वाभिमान भोज रसोई में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों एवं ओपीडी में आने वाले मरीज को केवल 1 रुपए में शुद्ध सात्विक एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

2 min read
Feb 22, 2025

अजमेर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अन्नदान महादान है । जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराने से व्यक्ति पुण्य का भागी होता है । विधानसभा अध्यक्ष देवनानी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई के उद्घाटन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सेवा सम्मान एवं समर्पण के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करनी चाहिए ।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि स्वाभिमान भोज रसोई सामाजिक समरसता और करुणा का प्रतीक है, जहां समाज का कोई भी व्यक्ति भूख से मुक्ति के लिये सम्मान के साथ भोजन प्राप्त करता है । यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है । देवनानी ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ फीता काटकर किया।

इस दौरान उन्होंने जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा की। समारोह में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ अनिल सांमरिया ने कहा कि अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने समाजसेवी संस्थाओ स्वयं सेवी संस्थाओं एवं भामाशाह से अस्पताल प्रबंधन में सहायता करने एवं वार्डन को गोद लेकर अस्पताल प्रशासन की सहायता करने का आग्रह किया। उन्होंने जवाहर फाउंडेशन से कार्डियोलॉजी ब्लॉक को गोद लेने का आग्रह किया ।

इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद खरे ने राजस्थान बजट 2025-26 में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिए की गई घोषणाओं के लिए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।

समारोह में जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने जवाहर फाउंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फाउंडेशन स्वाभिमान भोज ,स्वाभिमान रसोई जल, स्वाभिमान शिक्षा, पर्यावरण एवं वन संरक्षण के लिए पौधरोपण एवं गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर समाज सेवा कर रहा है।

उन्होंने बताया कि ₹1 दीजिए स्वाभिमान से भोजन कीजिए संकल्प के तहत जवाहर फाउंडेशन द्वारा राजस्थान में 10 स्वाभिमान भोज रसोई का संचालन किया जा रहा है और अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 11वीं रसोई प्रारंभ की जा रही है।

रसोई में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों एवं ओपीडी में आने वाले मरीज को केवल 1 रुपए में शुद्ध सात्विक एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

Updated on:
22 Feb 2025 09:36 pm
Published on:
22 Feb 2025 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर