अजमेर. रेलवे सुरक्षा बल ने पार्सल कार्यालय अजमेर में पान मसाले के नाम से फारवर्डिंग नोट पर गलत घोषणा कर जर्दा बुक कर ले जा रहे माल को जब्त किया। मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक कुमार आजाद के निर्देश पर गुरुवार को पार्सल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 22 पेकेट टॉनिक तंबाकू जर्दा भरा […]
अजमेर. रेलवे सुरक्षा बल ने पार्सल कार्यालय अजमेर में पान मसाले के नाम से फारवर्डिंग नोट पर गलत घोषणा कर जर्दा बुक कर ले जा रहे माल को जब्त किया। मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपक कुमार आजाद के निर्देश पर गुरुवार को पार्सल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 22 पेकेट टॉनिक तंबाकू जर्दा भरा पाया गया। पूछताछ में बताया कि उक्त दागिने या कट्टे सवाड़ी गाड़ी से दादर से अजमेर आए थे।
अजमेर में पार्सल कार्यालय में इन्हें जब्त किया गया।पुछताछ में पता चला कि उक्त दागिनें अहमदाबाद से सवारी गाडी दादर अजमेर से आये,माल को अहमदाबाद से बाबू भाई ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से अजमेर रेलवे स्टेशन तक वासुदेव के नाम से बुक करवाया गया था।वासू ने पूछताछ में बताया कि अहमदाबाद स्टेशन से बाबू भाई ने फारवडिंग नोट में पान मसाला का मिथ्या वर्णन कर बुक करवाकर अजमेर स्टेशन भेजा गया।
. निरीक्षक श्री राजेन्द्र चौधरी, उपनिरीक्षक रीना, कांस्टेबल सीताराम व अपराध शाखा के कान्स. जितेन्द्र कुमार के साथ पार्सल कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान कुल 22 नग दागिनों में टॉनिक स्वदेशी तम्बाकु जर्दा भरा हुआ पाया गया जिसके संबंध में
कुल 22 नग दागिनों को जब्त कर लिया गया। उपरोक्त के विरूद्व रेसुब पोस्ट अजमेर स्टेशन मामला दर्ज किया।