अजमेर मंडल : लोको पायलट के कार्य स्थल के जाने हालात, सभी सुविधाएं माकूल रखे जाने की हिदायत अजमेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में कार्यरत लोको पायलट के कार्य स्थल के हालात व उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को परखा गया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीणा ने रेलवे स्टेशन िस्िात लॉबी व रनिंग रूम […]
अजमेर मंडल : लोको पायलट के कार्य स्थल के जाने हालात,
सभी सुविधाएं माकूल रखे जाने की हिदायत
अजमेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में कार्यरत लोको पायलट के कार्य स्थल के हालात व उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को परखा गया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीणा ने रेलवे स्टेशन िस्िात लॉबी व रनिंग रूम का निरीक्षण किया। पायलट के लिए उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह ट्रेन लेकर लौटे पायलट को जरूरी सभी सुविधाएं मुहैया कराएं। उन्होंने विश्राम अवधि में जरूरी सभी व्यवस्थाएं माकूल रखे जाने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि अब लोकोमोटिव इंजन के केबिन में भी एसी लगाया गया है। कुछ इंजन में शौचालय की सुविधा भी दी गई है।
रनिंग स्टाफ को दी जाने वाली सुविधाएं
- लॉबी में वातानुकूलित रेस्ट रूम में आराम चेयर एवं सोफे की व्यवस्था, गाड़ी के विलम्ब के समय रेस्ट
- वाटर कूलर, फोन, योगा रूम, कक्ष में सभी जरूरी सुविधाएं फर्नीचर, डबल बेड आदि।
- हाईजनिक रसोई व्यवस्था, आयरन, फि्रज, वाशिंग मशीन।
- महिला रनिंग स्टाफ के लिए अलग कमरों व टॉयलेट की व्यवस्था
- क्रू मैनेजमेंट प्रणाली
-------------------------------------------------------------------
सुविधाओं के लिए रेलवे कृत संकल्प
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार लोको पायलट की सुविधाओं के लिए रेलवे कृत संकल्प है। रनिंग स्टाफ के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुल 23 लोको लॉबी एवं 20 रनिंग रूम हैं। अजमेर मंडल पर अजमेर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन व उदयपुर में लोको लॉबी एवं रनिंग रूम हैं। यहां स्थानीय व दूसरे मुख्यालय से आने वाले रनिंग स्टाफ सुविधा लेते हैं।
मुख्यालय पर 16 घंटे व रनिंग रूम में आठ घंटे विश्राम रहा।लोको पायलट के ड्यूटी घंटों को सवारी गाडी में अधिकतम 08 घंटे एवं मालगाड़ियों में अधिकतम 10 घंटे निश्चित किया गया है। इसके बाद उन्हें विभिन्न नामित स्थानों पर स्थित रनिंग रूम (विश्राम गृह) में आराम दिया जाता है। रनिंग स्टाफ को अपने मुख्यालय पर 16 घंटे एवं रनिंग रूम में 08 घंटे विश्राम के बाद अगली गाड़ी में बुकिंग की जाती है।