दरगाह क्षेत्र के होटल-गेस्ट हाउस पर जलदाय विभाग की कार्रवाई अजमेर.जलदाय विभाग ने अवैध कनेक्शन धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को गेस्ट हाउस, होटलों में पानी की मुख्य लाइन से हुए पांच अवैध कनेक्शन काट कर पानी की चोरी कर राजस्व हानि पहुंचाने पर संपत्ति मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। विभाग के सहायक अभियंता […]
दरगाह क्षेत्र के होटल-गेस्ट हाउस पर जलदाय विभाग की कार्रवाई
अजमेर.जलदाय विभाग ने अवैध कनेक्शन धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार को गेस्ट हाउस, होटलों में पानी की मुख्य लाइन से हुए पांच अवैध कनेक्शन काट कर पानी की चोरी कर राजस्व हानि पहुंचाने पर संपत्ति मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
विभाग के सहायक अभियंता कन्हैयालाल जांगिड़ द्वारा दी गई रिपोर्ट में होटल बाघ-ए-शाहनियाज मोती कटला सब्जी मंडी में दो व होटल कायनात फूल गली में तीन सहित कुल पांच कनेक्शन काटे जाना बताने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जलदाय विभाग की नाका मदार उपखण्ड की सहायक अभियंता पूजा मौर्य ने जेपी नगर निवासी लालचन्द जोशी के खिलाफ अवैध कनेक्शन लेकर पानी की चोरी करने का मुकदमा दर्ज करवाया।