अजमेर

Local Holiday: राजस्थान के इस जिले में 14 नवंबर को रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल और कार्यालय

Pushkar Camel Fair 2024: जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार 14 नवंबर को पुष्कर मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय अवकाश के कारण उस दिन सरकारी स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Nov 07, 2024

Pushkar Mela 2024 Holiday: राजस्थान के अजमेर जिले में प्रसिद्ध पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश के लिए जिला कलक्टर ने आदेश जारी किया है। जिसमें जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार 14 नवंबर को पुष्कर मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। स्थानीय अवकाश के कारण उस दिन सरकारी स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे।

पुष्कर मेला 2024 9 नवंबर से शुरू होगा जो 15 नवंबर तक चलेगा। ये भारत के बड़े मेलों में और राजस्थान का प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक मेले में शामिल है। इसमें ऊंटों का व्यापार, सांस्कृतिक प्रदर्शन, प्रतियोगिताएं और पवित्र पुष्कर झील में स्नान किया जाता है। पुष्कर घूमने के लिए काफी फेमस है ऐसे में इस मेले में सबसे ज्यादा मज़े कैमल राइड यानी ऊंट की सफारी में आता है। रेतीले टीलों पर देशी-विदेशी पर्यटक इसका जमकर लुत्फ़ उठाते हैं। वहीं पुष्कर पहुंचकर लोग कैम्पिंग, हॉट एयर बैलून और धार्मिक स्थलों पर घूमने का मज़ा भी लेते हैं।

Published on:
07 Nov 2024 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर