Food Safety Officer: राजस्थान में भर्ती प्रक्रिया तेज़, आयोग ने बदला पात्रता का समीकरण, बिना बुलावा-पत्र के होगी काउंसलिंग, जानिए पूरी प्रक्रिया।
Food Safety Officer Recruitment: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती-2019 के अंतर्गत 44 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच आगामी 10 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया आयोग के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार काउंसलिंग के माध्यम से संपन्न होगी।
आयोग ने 2 जून 2025 को एक अतिरिक्त विचारित सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व में अपात्र घोषित किए गए अभ्यर्थियों के स्थान पर इन 44 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आयोग की वेबसाइट से ये आवश्यक दस्तावेजों को डाउनलोड करना आवश्यक होगा।
1-ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति
2-विस्तृत आवेदन पत्र के लिए शुल्क की रसीद
3-विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में)
4-समस्त आवश्यक प्रविष्टियां पूर्ण कर
5-शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में)
काउंसलिंग के लिए पृथक से कोई बुलावा-पत्र जारी नहीं किया जाएगा, अतः सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। अधिक जानकारी और कार्यक्रम का विस्तृत विवरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।