16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

College Admission: कॉलेज में एडमिशन लेने वालों के लिए खुशखबरी, नई नीति में बड़े बदलाव, आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Government Colleges Rajasthan: राजस्थान में उच्च शिक्षा के लिए नई राह: कॉलेज शिक्षा विभाग ने जारी की 2025-26 की नवीन प्रवेश नीति।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 04, 2025

MTech Admission 2025: एमटेक में प्रवेश के लिए आवेदन, इस दिन है आखिरी तारीख

एमटेक में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित (Photo Patrika)

College Admission Policy: जयपुर। राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा को समावेशी, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कॉलेज शिक्षा विभाग ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के अनुमोदन उपरांत सत्र 2025-26 के लिए राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों की नवीन प्रवेश नीति जारी कर दी है। यह नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बनाई गई है, जिससे विद्यार्थियों को लचीलापन, अवसर और गुणवत्ता मिल सके।

नई प्रवेश नीति का मुख्य उद्देश्य राज्य में सकल नामांकन अनुपात (GrossEnrollmentRatio - GER) को वर्ष 2035 तक 50 प्रतिशत तक पहुंचाना है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी उच्च शिक्षा से जुड़ सकें। इस नीति को कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें: SC/ST, OBC व सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए खुशखबरी, एक क्लिक में मिलेगा स्वरोजगार का अवसर, जानें योजना

4 जून से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

राज्य के 663 राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष की कुल 2.52 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जून से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित की गई है। वहीं, स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश नवीनीकरण भी जून माह में होगा। सभी कक्षाएं 1 जुलाई 2025 से आरंभ होंगी।

सेमेस्टर प्रणाली का पूर्ण क्रियान्वयन

सत्र 2025-26 से प्रदेश के सभी कॉलेजों में स्नातक के त्रिवर्षीय पाठ्यक्रमों में पूर्णतः सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। इससे पाठ्यक्रम संचालन अधिक व्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण होगा। सेमेस्टर प्रणाली छात्रों को नियमित मूल्यांकन और आधुनिक शिक्षण पद्धति का अनुभव प्रदान करेगी।

डिफॉल्टर और कमजोर विद्यार्थियों के लिए राहत

नई नीति के तहत ऐसे विद्यार्थी जो फीस जमा न करने के कारण डिफॉल्टर हो जाते हैं, उन्हें अंतिम चरण में रिक्त सीटों पर पुनः प्रवेश का अवसर दिया जाएगा। साथ ही, जो छात्र अगली कक्षा में प्रमोट नहीं हो पाए हैं, उन्हें उसी या अन्य संकाय में अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश मिल सकेगा। यह कदम विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत सराहनीय है।

चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों को भी मंजूरी

तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों के साथ-साथ अब राज्य के विश्वविद्यालयों के प्रावधानों के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में भी विद्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। इससे विद्यार्थियों को व्यापक शैक्षणिक विकल्प उपलब्ध होंगे।

अंकतालिका और उम्र सीमा में लचीलापन

नई नीति के अनुसार, विद्यार्थी यदि मूल अंकतालिका प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो वे डिजिलॉकर या इंटरनेट से प्राप्त प्रमाणित अंकतालिका से भी प्रवेश आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अब प्रवेश के लिए दो वर्षों के अंतराल की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। विद्यार्थी किसी भी उम्र में उच्च शिक्षा में प्रवेश ले सकेंगे, जिससे शिक्षा अधिक लचीली और सुलभ बनेगी।

सहरिया समुदाय के लिए बढ़ा आरक्षण

बारां जिले की किशनगंज और शाहबाद तहसीलों में निवास करने वाले सहरिया समुदाय को पहले केवल केलवाड़ा कॉलेज में 25% आरक्षण का लाभ मिलता था। अब यह लाभ जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों में लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें: RPSC Exam: RAS अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका, 733 से बढ़कर 1096 हुए पद, परीक्षा 17-18 जून को