
RPSC RAS 2024: अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली राज्य और अधीनस्थ सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा-2024 अब 17 और 18 जून को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी दी कि परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
इस बार दो दिन में कुल चार प्रश्न पत्र होंगे। सामान्य अध्ययन प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी। सभी पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे, जिनमें प्रत्येक का वेटेज 200 अंक का रहेगा। इस परीक्षा में कुल 21,539 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा।
प्रवेश के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) अनिवार्य किया गया है। यदि किसी के पास आधार नहीं है, तो मूल फोटोयुक्त वोटर आईडी या पासपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
इस बार आरएएस-2024 के तहत राज्य सेवा के 428 पदों सहित कुल 1,096 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले यह संख्या 733 थी, जिसे बढ़ाकर आयोग ने अभ्यर्थियों को बड़ा अवसर प्रदान किया है।
आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची जल्द जारी की जाएगी, ताकि अभ्यर्थी समय रहते तैयारी और यात्रा की योजना बना सकें।
सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करें। समय पर केंद्र पर पहुंचें और पहचान पत्र साथ लाना न भूलें। निर्देशों का पूर्ण पालन करें, जिससे परीक्षा प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न हो।
Published on:
04 Jun 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
