8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC EXAM: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर, ऑनलाइन आवेदन 30 मई से

RPSC Teacher Recruitment: इन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन लिंक 30 मई 2025 को सक्रिय किया जाएगा, जो कि 2 जून 2025 तक ही खुला रहेगा। इसके बाद आयोग द्वारा इस प्रक्रिया के लिए कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 28, 2025

RPSC News Update: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 में सम्मिलित कुल 117 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। ये वे अभ्यर्थी हैं जो हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषयों की विचारित सूचियों में तो शामिल हैं, लेकिन आयोग को अभी तक विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं।


यह भी पढ़ें: RPSC Teacher Exam Date: स्कूल व्याख्याता परीक्षा का विस्तृत टाइमटेबल जारी, परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक

आयोग की उप सचिव चित्रा जैनानी ने बताया कि इन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन लिंक 30 मई 2025 को सक्रिय किया जाएगा, जो कि 2 जून 2025 तक ही खुला रहेगा। इसके बाद आयोग द्वारा इस प्रक्रिया के लिए कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी संबंधित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय रहते अपना आवेदन-पत्र अवश्य भरें।

इस संबंध में विस्तृत सूचना और जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है, उनकी सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

जैनानी ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा से संबंधित अन्य सभी शर्तें 9 और 16 मई 2025 को जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार ही यथावत रहेंगी।

यह भी पढ़ें: UG Admission: राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश के लिए 28 मई से 8 जून तक कर सकेंगे अप्लाई