8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SC/ST, OBC व सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए खुशखबरी, एक क्लिक में मिलेगा स्वरोजगार का अवसर, जानें योजना

Loan Scheme: 31 अगस्त से पहले करें आवेदन, वरना छूट सकता है मौका, ऑनलाइन पोर्टल से मिलेंगे 47.50 करोड़ के ऋण, क्या आप तैयार हैं? ऋण चुकाने वालों को राहत की सौगात, ब्याज और पेनल्टी से मिलेगी मुक्ति।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 04, 2025

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने मंगलवार को राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. के ऋण आवेदन पोर्टल का शुभारम्भ किया। फोटो-पत्रिका।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने मंगलवार को राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. के ऋण आवेदन पोर्टल का शुभारम्भ किया। फोटो-पत्रिका।

Digital Loan Portal 2025: जयपुर। राजस्थान सरकार ने सामाजिक समावेशन और आत्मनिर्भरता को साकार रूप देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने मंगलवार को अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए स्वरोजगार ऋण आवेदन के लिए एक अत्याधुनिक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शिता और संवेदनशील नेतृत्व में शुरू किए गए इस पोर्टल के माध्यम से पात्र आवेदक अब 31 अगस्त 2025 तक ऋण के लिए ई-मित्र केंद्र या अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।


यह भी पढ़ें: JDA Plot Scheme: काउंट डाउन शुरू, जेडीए के सस्ते प्लॉट के लिए आवेदन में बचे अब बस 10 दिन, इस योजना में सबसे ज्यादा आवेदन

गहलोत ने बताया कि यह सुविधा राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 37.50 करोड़ रुपए की ऋण राशि के वितरण के लिए शुरू की गई है, जो राज्य सरकार द्वारा निगम को उपलब्ध कराई गई है। वहीं सफाई कर्मचारियों और दिव्यांगजनों को केंद्र सरकार के सहयोग से 10 करोड़ रुपए के ऋण का लक्ष्य तय किया गया है।

इस योजना का एक अन्य प्रमुख पहलू है "एकमुश्त समाधान योजना (O.T.S)", जिसके तहत 30 सितंबर 2025 तक मूलधन जमा कराने वाले डिफॉल्टर लाभार्थियों को ब्याज और पेनल्टी में पूरी छूट दी जाएगी। सरकार इसकी भरपाई स्वयं करेगी।

यह पोर्टल न केवल आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि जरूरतमंदों को समयबद्ध तरीके से ऋण सुविधा भी सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम में निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह पहल निस्संदेह वंचित वर्गों को स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Smart City: राजस्थान के 16 शहर बनेंगे क्लीन एंड ग्रीन सिटी, स्मार्ट सुविधाओं से होगा विकास, जानें पूरी योजना