अजमेर. अजमेर सिंधी ग्रुप की ओर से व चंद्रवरदायी ग्राउंड में झूलेलाल प्रीमियर लीग का उद्घाटन 22 फरवरी को होगा। प्रतियोगिता का ड्रा बुधवार को निकाले गए। संयोजक नितिन मंगतानी ने बताया गया कि झूलेलाल प्रीमियर लीग सीजन- 7 का उदघाटन सुबह 8 बजे किया जाएगा। संयोजक अनिल उदासीन ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 15 […]
अजमेर. अजमेर सिंधी ग्रुप की ओर से व चंद्रवरदायी ग्राउंड में झूलेलाल प्रीमियर लीग का उद्घाटन 22 फरवरी को होगा। प्रतियोगिता का ड्रा बुधवार को निकाले गए। संयोजक नितिन मंगतानी ने बताया गया कि झूलेलाल प्रीमियर लीग सीजन- 7 का उदघाटन सुबह 8 बजे किया जाएगा।
संयोजक अनिल उदासीन ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएँगे तथा फाइनल 1 मार्च को खेला जाएगा।मोहन मूलचंदानी द्वारा बताया गया कि टूर्नामेंट को लाइव दिखाया जाएगा। विजेता टीम को 31,000 की राशि एवं 51 इंच की ट्रॉफ़ी तथा उपविजेता टीम को 21000 की राशि एवं 39 इंच की ट्रॉफ़ी से नवाज़ा जाएगा ।
संयोजक विक्रांत कृपलानी ने बताया कि टूर्नामेंट 8 टीमें होंगी।ग्रुप ए में (बजरंग क्लब, सिंध वारियर्स, साईनाथ क्लब, सिंध लायंस) एवं ग्रुप बी में (रायसिंग स्टार्स, सिंधी स्ट्राइकर्स, सीधी सुपरकिंग्स, जेएमडी क्लब) को शामिल किया गया है। टीमों के तीन तीन मैच कराए जाएंगे तथा प्रत्येक ग्रुप की दो टॉपर टीम सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफ़ाइनल 28 फ़रवरी को सुबह 8 बजे एवं 11 बजे खेले जाएंगे । संयोजक प्रकाश रामचंदानी टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा।