अजमेर

Pushkar Hotels: देह व्यापार का रैकेट चलाने की सूचना पर पुलिस ने होटलों में दी दबिश, शांतिभंग के आरोप में 6 युवक गिरफ्तार

Raid After Prostitution Racket Information: पुलिस को पुष्कर की कुछ होटलों में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना मिल रही थी। इस पर अलग अलग स्थानों पर होटलों में दबिश दी। हालांकि मौके पर पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

less than 1 minute read
Jun 26, 2025
पुष्कर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर दबिश के दौरान शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार छह युवक (फोटो: पत्रिका)

Police Raid In Pushkar Hotels: कुछ होटलों में देह व्यापार का रैकेट चलने की सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने बीती रात पुष्कर के माली मोहल्ला सहित विभिन्न होटलों में दबिश दी लेकिन मौके पर ऐसा कोई मामला नहीं पाया गया। पुलिस ने आपस में सार्वजनिक रूप से झगडा कर एक दूसरे पर युवतियां सप्लाई करने के आरोप लगा रहे छह युवकों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को पुष्कर की कुछ होटलों में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना मिल रही थी। इस पर सहायक उपनिरीक्षक छीतरमल ने कस्बे के अलग अलग स्थानों पर होटलों में दबिश दी। हालांकि मौके पर पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

पुलिस के अनुसार डेगाना के केरिया गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह जाट, पसंद नगर कोटड़ा अजमेर निवासी महेश रावत, किशनगढ़ के सिंधी कॉलोनी निवासी लोकेश अग्रवाल, रूपनगढ रोड किशनगढ़ निवासी दीपक प्रजापति सहित परबतसर के सांचोर निवासी मुकेश रेगर तथा सेंदड़ा ब्यावर निवासी राकेश रावत को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया । इनके कब्जे से मोबाइल लेकर जांच पड़ताल भी की लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। सभी की जमानत हो गई है।

इनका कहना है…

संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाओं के आधार पर अलग अलग स्थानों पर दबिश दी गई। छह युवकों को पाबंद किया गया है।

विक्रम सिंह , थानाधिकारी पुष्कर।

Published on:
26 Jun 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर