PTET Exam 2024 : प्री.बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मंगलवार 30 अप्रेल तक किए जा सकेंगे।
अजमेर. प्री.बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मंगलवार 30 अप्रेल तक किए जा सकेंगे। परीक्षा 9 जून को प्रस्तावित है। अभ्यर्थी वेबसाइट एवं ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। अजमेर जिला समन्वयक मनोज कुमार बहरवाल ने बताया कि दो वर्षीय और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएसी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाएगी। राज्य सरकार ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को पीटीईटी परीक्षा के आयोजन का जिम्मा सौंपा है।
प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) के लिए आवेदन की पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
होम पेज पर मुखपृष्ठ पर, 'अभी आवेदन करें - पीटीईटी 2024' लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
भरे गए फॉर्म की अच्छे से जांच करके जमा कर दें और भविष्य के लिए स्क्रीनशर्ट ले लें।