Wife Or Lover Arrest In Husband Murder Case: दोनों ने मिलकर पति सुरेश कुमार की हत्या की योजना बनाई थी।
Rajasthan Crime News: अजमेर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मुण्डोलाव गांव में एक साल पुराने Blind murder का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में मृतक की पत्नी पिंकी और उसके प्रेमी हरिसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वारदात 3 अगस्त 2024 को हुई थी, जिसे शुरू में एक सामान्य मौत बताया गया था, लेकिन पुलिस की गहराई से की गई जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार के नेतृत्व में बनी विशेष जांच टीम ने पुराने रिकॉर्ड खंगाले और मृतक की पत्नी पर संदेह होने पर पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स के आधार पर यह बात सामने आई कि पिंकी का अपने ही गांव के युवक हरिसिंह से अवैध संबंध था। दोनों ने मिलकर पति सुरेश कुमार की हत्या की योजना बनाई थी।
हत्या की रात, सुरेश को शराब में नशीली दवा मिलाकर बेहोश किया गया। जब वह होश में नहीं रहा, तब दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने इसे सामान्य मृत्यु दिखाने की कोशिश की, लेकिन फॉरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में विसंगतियां सामने आने पर पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की।
23 जुलाई 2025 को पुलिस ने हरिसिंह को हिरासत में लिया, जहां उसने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। उसी दिन पिंकी को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाना और षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, वृत्ताधिकारी किशनगढ़ सुनील चौधरी, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह, साइबर सेल और एफएसएल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।