अजमेर

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय फिर विवादों में, खाने में मिली छिपकली की पूंछ, केंद्रीय मंत्री बोले-मामला गंभीर

Rajasthan News: खाने में छिपकली की पूंछ का वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने यूनिवर्सिटी के वीसी से बात कर मामले की जांच करने की बात कही।

2 min read
Oct 14, 2024

Ajmer News: अजमेर। अजमेर के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय फिर आया विवादों की सुर्खियों में है। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की मैस में विद्यार्थी को परोसी गई सब्जी में छिपकली की पूंछ मिलने का मामला सामने आया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में शनिवार को मैस में जब विद्यार्थी खाना खा रहे थे तब एक विद्यार्थी को परोसी गई थाली की सब्जी में छिपकली की पूंछ नजर आई। यह देख दूसरे विद्यार्थी भी सहम गए। बताया जा रहा है कि विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत चीफ वार्डन व रजिस्ट्रार को भी की है। विद्यार्थियों ने खाने की गुणवत्ता में सुधार की मांग की है।

खाने में छिपकली की पूंछ का वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने यूनिवर्सिटी के वीसी से बात कर मामले की जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। किसी भी सूरत में छात्रों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खाने में छिपकली की पूंछ देख मची अफरा-तफरी

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की मैस में विद्यार्थी को परोसी गई सब्जी में छिपकली की पूंछ देखकर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साएं स्टूडेंट्स ने मेस संचालक से इसकी शिकायत की। साथ ही ईमेल के जरिये चीफ वार्डन को पूरे मामले से अवगत कराया। यह भी बताया जा रहा है कि एक विद्यार्थी का मैस कर्मचारी से विवाद हो गया था। इसी के चलते सब्जी परोसते समय छिपकली की पूंछ डालकर विवाद खड़ा किया गया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मैस में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है। स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर छिपकली की पूंछ के खाने का वीडियो अपलोड कर दिया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी मेस के खाने से कीड़े और मरी छिपकली मिल चुकी है। जिसके विरोध में स्टूडेंट्स प्रदर्शन भी किया गया था।

Also Read
View All
Ajmer: सोशल मीडिया फ्रेंड ने बनाए अवैध संबंध, चुपके से रिकॉर्ड कर लिया शारीरिक संबंधों का वीडियो और करता रहा प्रताड़ित, गिरफ्तार

Rajasthan: दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, रिश्ते में थी समधन, बच्चों की शादी के बाद रणथंभौर गणेशजी मंदिर में प्रसादी कर लौट रहे थे घर

RPSC Update : राजस्थान में शिक्षा सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर लगी रोक, RPSC की अपील पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान में 200 दुकानों पर नगर निगम ने लगाया लाल क्रॉस, दुकानदारों को अल्टीमेटम, फिर गरजेगी जेसीबी

Ajmer Dargah: ईमेल में लिखा था.. ‘रूस के राष्ट्रपति के भारत आते ही हो जाएगा विस्फोट, लगे हैं 4 आरडीएक्स आईईडी’

अगली खबर