Rajasthan News: सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी को वेबकैम के माध्यम से लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी।
Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (ओटीआर) में बदलाव किया है। इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी को वेबकैम से लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन में लाइव फोटो कैप्चर कराई है, उन्हें भी पूर्व की फोटो अस्पष्ट होने पर ओटीआर में लाइव फोटो कैप्चर करानी होगी।
उन्हें एक ही बार अवसर उपलब्ध होगा। राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में जालसाजी और फोटो टेंपरिंग कर फॉर्म भरने व परीक्षाओं में बैठने के कई मामले सामने आए थे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी को वेबकैम के माध्यम से लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी।
इससे गलत फोटो अपलोड होने का तर्क देने वाले अभ्यर्थियों पर रोक लगेगी। एक बार ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन और फाइनल सबमिशन होने पर कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।