एसटीएफ ने दरगाह बाजार से घुसपैठिए को पकड़ा। वह अवैध तरीके से बेनापाल बॉर्डर पार कर भारत में दाखिल हुआ था। पुलिस और खुफिया एजेंसी उससे गहनता से पड़ताल कर रही है।
Ajmer: जिला पुलिस की ओर से गठित स्पेशल टास्क फोर्स का बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़ने का अभियान जारी है। शुक्रवार को एसटीएफ ने दरगाह बाजार से घुसपैठिए को पकड़ा। वह अवैध तरीके से बेनापाल बॉर्डर पार कर भारत में दाखिल हुआ था। पुलिस और खुफिया एजेंसी उससे गहनता से पड़ताल कर रही है।
एसटीएफ की 17वीं कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार को 17वीं कार्रवाई कर दरगाह अन्दरकोट इलाके से बांग्लादेश के सुनामगंज छातक थाना जोटी दुलार बाजार निवासी मोहम्मद दालिम(40) पुत्र ईगदीस को दबोचा। आरोपी बिना वीजा बांग्लादेश बेनापोल बॉर्डर से भारत में दाखिल हुआ था। इसके बाद अजमेर आकर दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश जिन्दगी बसर करने लगा। आरोपी ने पुलिस पड़ताल में खुद को बांग्लादेशी होना कबूल किया।
अब तक 42 बांग्लादेशी दबोचे
एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई आदेश के बाद गठित एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में सीओ दरगाह लक्ष्मणराम के नेतृत्व में गंज, दरगाह और सीआईजी जोन के अधिकारियों की संयुक्त एसटीएफ का गठन किया गया था। टीम ने अब तक 17 कार्रवाई कर 42 घुसपैठिए पकड़े हैं। जिनमें से 41 का निष्कासन किया जा चुका है।