अजमेर

Weather Update : नौतपा में इस बार बारिश के आसार, मौसम विज्ञानियों की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, See Video

Weather Update : राजस्थान में नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। पर इस बार मौसम विज्ञानियों की चौंकाने वाली भविष्यवाणी आई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार नौतपा में बारिश होने की संभावना है। See Video।

2 min read
नौतपा में बारिश होने की भविष्यवाणी! (फोटो पत्रिका)

Weather Update : राजस्थान में नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। पर इस बार मौसम विज्ञानियों की चौंकाने वाली भविष्यवाणी आई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार नौतपा में बारिश होने की संभावना है। नौतपा की अवधि 25 मई से लेकर 2 जून तक रहेगी। इस 9 दिन की अवधि में सूरज सर्वाधिक आग उगलता है। झुलसाने वाली धूप और लू चरम पर होती है। इस बार नौतपा में मौसम में कुछ तब्दीली होने के आसार हैं। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर 25 मई से नौतपा की शुरुआत होगी। यह अवधि 2 जून तक रहेगी। यों तो नौतपा में सूरज प्रतिवर्ष जमकर आग उगलता है। पिछले साल 27 मई को तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस बार नौतपा में मौसम में बदलाव हो सकता है।

कई सिस्टम एक्टिवेट

मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी कई छोटे सिस्टम एक्टिवेट हैं। अरब सागर के ऊपर एक ऊपरी हवा का घेरा बन रहा है। इसका मूवमेंट धीरे-धीरे उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। इसके तहत वातावरण में बारीक धूल छाने, सतही हवाओं संग धूल उड़ने, बादल छितराने का दौर चलेगा। 24 से 27 मई के दौरान कई इलाकों में तेज गर्जना संग बरसात होने की संभावना है। इसके बाद तेज धूप-लू तो कभी हल्की धूल भरी हवा चल सकती है।

सुबह मौसम में छाई रही धूल

गुरुवार सुबह अरावली की पहाड़ियों और मौसम में हल्की धूल छाई रही। हालांकि दिनभर धूप में तीखापन बना रहा। शाम को बादल छितराए पर राहत के आसार नहीं नजर आए। अधिकतम तापमान 42.5 और न्यूनतम 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

खेती के लिए फायदेमंद होता है नौतपा

नौतपा के दौरान पहले नौ दिन अधिक तपन वाले माने जाते रहे हैं। नौतपा के दौरान पड़ने वाली भीषण गर्मी खेती के लिए फायदेमंद भी होती है। माना जाता है कि नौ दिनों में सूरज जितना प्रचंड होगा और लू चलेगी, बारिश का सीजन उतना ज्यादा अच्छा होगा। गर्मी से खेतों में जहरीले जीव-जंतु, फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट पतंगे खत्म हो जाते हैं।

Updated on:
24 May 2025 07:15 am
Published on:
23 May 2025 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर