– महिलाकर्मी से कथित अभद्र व्यवहार को लेकर गुस्साए कर्मचारी अजमेर. राजस्व मंडल के अतिरिक्त निबंधक हेमंत स्वरूप माथुर पर एक महिलाकर्मी से कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप को लेकर राजस्व मंडल के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने गुरुवार को मंडल परिसर में नारेबाजी की व अपना कार्यालय छोड़ कर बाहर आ गए। इससे पहले […]
- महिलाकर्मी से कथित अभद्र व्यवहार को लेकर गुस्साए कर्मचारी
अजमेर. राजस्व मंडल के अतिरिक्त निबंधक हेमंत स्वरूप माथुर पर एक महिलाकर्मी से कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप को लेकर राजस्व मंडल के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने गुरुवार को मंडल परिसर में नारेबाजी की व अपना कार्यालय छोड़ कर बाहर आ गए। इससे पहले कर्मचारियों के प्रतिनिधि राजस्व मंडल अध्यक्ष हेमंत गेरा से मिले व घटनाक्रम की जानकारी दी।
राजस्व मंडल मंत्रालयिक कर्मचारी विभागीय समिति के अध्यक्ष अजय गुर्जर ने बताया कि मंडल के अतिरिक्त निबंधक माथुर के खिलाफ विभाग की ही कि महिला अधिकारी ने अभद्र भाषा व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी। पूर्व में भी माथुर के व्यवहार को लेकर शिकायत की जा चुकी है। उन्होंने इस संबंध में मंडल प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की। गुर्जर ने बताया कि मंडल प्रशासन ने जल्द ही यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सरकारी कार्य के अतिरिक्त कोई बात नहीं की
सरकारी कामकाज के लिए सभी कार्मिकों को निरंतर कहा जाता है। पुत्र की शादी को लेकर महिला का कोई अन्य तनाव है तो उसका कार्यालय व मुझ से कोई लेना देना नहीं। पूर्व में कोई शिकायत मेरे खिलाफ की हो इसकी जानकारी मुझे नहीं है। अन्य कार्मिकों से भी पूछा जाना चाहिए यदि ऐसी कोई अनुचित बात हुई हो तो।
हेमंत स्वरूप माथुर, अतिरिक्त निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर