अजमेर

ऑपरेशन सतर्क : आश्रम एक्सप्रेस में 96 बोतल केंटीन की रम बरामद, माल की कीमत 45 हजार रुपए

अजमेर. रेलवे सुरक्षा बल ने उर्स मेले से पूर्व चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रविवार को सवारी गाड़ी संख्या 12916 आश्रम एक्सप्रेस में तलाशी की। तलाशी में आरपीएफ ने मिलिट्री कैंटीन में सप्लाई की जाने वाली 96 बोतल रम जब्त की। इन्हें दो अटैचियों व एक बैग में छिपा कर ले जाया जा […]

less than 1 minute read
Dec 29, 2024
rpf action

अजमेर. रेलवे सुरक्षा बल ने उर्स मेले से पूर्व चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रविवार को सवारी गाड़ी संख्या 12916 आश्रम एक्सप्रेस में तलाशी की। तलाशी में आरपीएफ ने मिलिट्री कैंटीन में सप्लाई की जाने वाली 96 बोतल रम जब्त की। इन्हें दो अटैचियों व एक बैग में छिपा कर ले जाया जा रहा था। पूछताछ में उसने दिल्ली से अहमदाबाद ले जाना कबूल किया।

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम हनुमान सोसायटी टेकरा वाली मेघाणी नगर अहमदाबाद के अतुल कुमार राठौड़ पुत्र केवल सिंह (उम्र 29 वर्ष) बताया। बोतलों की कीमत 45120 रुपए आंकी गई आंकी गई।

Published on:
29 Dec 2024 10:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर