OTR New Rules For Absent Candidates: ऐसे अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में आवेदन आने एवं परीक्षा में अनुपस्थित रहने से भर्ती एजेंसी को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है।
RPSC Recruitment Exam New Rule: राजस्थान सरकार की भर्तियों के लिए एक बार पंजीयन करवाने वाले वे अभ्यर्थी ब्लॉक किए जाएंगे, जो एक साल में दो परीक्षाओं में नहीं बैठेंगे। ऐसे अभ्यर्थी 750 रुपए जमा कराने पर ही अनब्लॉक होंगे। इसके बाद ये अभ्यर्थी उसी वित्तीय वर्ष में दो और भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए तो उन्हें 1500 रुपए जमा कराने पर ही अनब्लॉक किया जाएगा।
आयोग बोर्ड व अन्य भर्ती एजेंसियों की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एक बार पंजीयन की व्यवस्था है। इसके अंतर्गत एक बार पंजीयन कराने वालों से बार-बार शुल्क नहीं लिया जाता।
कार्मिक विभाग के अनुसार इस व्यवस्था के अंतर्गत बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर रहे हैं, जो भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, अनुभव नहीं रखते हैं और परीक्षा में बैठते भी नहीं हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में आवेदन आने एवं परीक्षा में अनुपस्थित रहने से भर्ती एजेंसी को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा परीक्षा की व्यवस्था पर अनावश्यक खर्चा भी हो रहा है। इसे देखते हुए अब यह व्यवस्था की गई है कि यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्तीय वर्ष में 2 भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं होगा तो उसे ऑनलाइन आवेदन सुविधा नहीं मिलेगी।
इन अभ्यर्थियों को फिर आवेदन की सुविधा के लिए 750 रुपए जमा कराने होंगे। दो परीक्षाओं में अनुपस्थिति पर 1500 रुपए देने होंगे। यदि आवेदक परीक्षा देने का इच्छुक नहीं है तो उसे परीक्षा से एक माह पहले भर्ती एजेंसी को सूचना देनी होगी।