7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभ्यर्थी बाथरूम करने गया और डमी कैंडिडेट ने आकर दी SSC GD की परीक्षा, CCTV देखा तो समझ आई पूरी प्लानिंग

Sikar News: नकल के मामले में आरोपी दिनेश कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी परीक्षा करवाने वाली टीसीएस कंपनी के कर्मचारी हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

May 07, 2025

SSC CGL

Dummy Candidate Scam In SSC GD Exam 2025: फरवरी 2025 में हुई एसएससी जीडी की परीक्षा के दौरान शहर में एक परीक्षार्थी की जगह डमी कैंडिडेट बिठाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। सबलपुरा गांव के पास एक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में निजी कंपनी स्टाफ की मिलीभगत से एक डमी कैंडिडेट को बैठाया गया था। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था के स्टाफ के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं नकली व डमी कैंडिडेट व एक एसबीएस शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का एक स्टाफ कर्मी फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सीओ धोद सुरेश शर्मा ने बताया कि नकल के मामले में आरोपी दिनेश कुमार 26 वर्ष पुत्र विद्याधर जाट निवासी घड़ियाल नगर, कोलिड़ा और राकेश कुमार यादव 30 वर्ष पुत्र मोहनलाल यादव निवासी दोबलाई, गोविंदगढ़ को 4 मई को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने पुलिस रिमांड में काफी बातें बताई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी परीक्षा करवाने वाली टीसीएस कंपनी के कर्मचारी हैं।

टीसीएस कंपनी के कार्मिक व कॉलेज स्टाफर्मी ने है मिलीभगत

आरोपी डमी कैंडिडेंट ने मोटी रकम लेकर अभ्यर्थी की जगह यह एग्जाम दी थी। डिप्टी सुरेश शर्मा ने बताया कि कॉलेज का स्टाफकर्मी बजरंगलाल इस फर्जीवाड़े में लिप्त है। उसी ने यह डमी कैंडिडेट बिठाने की यह प्लानिंग की थी। वहीं एसएससी जीडी का फार्म भरने वाला असली अभ्यर्थी सचिन मलिक, डमी कैंडिडेट और स्टाफकर्मी बजरंगलाल अभी फरार है।

यह भी पढ़ें : SI Paper Leak: शिक्षक पिता ने किया बेटे के लिए पेपर का जुगाड़, JEN बेटा ले आया 59वीं रैंक, गिरफ्तार

अभ्यर्थी बाथरूम में गया, डमी कैंडिडेट ने दी परीक्षा

सीओ धोद ने बताया टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के हब ऑपरेशन मैनेजर विक्रम सिंह ने सीकर के सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट के अनुसार 10 फरवरी को कंसल्टेंसी सर्विसेज आइइजी के पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को हुई एसएससी-जीडी परीक्षा के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किए। सीसीटीवी में पाया गया कि स्टाफकर्मी बजरंगलाल डमी कैंडिडेट को कॉलेज में अंदर लेकर जाता है।

अभ्यर्थी सचिन मलिक कंप्यूटर लैब से बाथरूम में आता है, जहां से डमी अभ्यर्थी लैब में जाकर एग्जाम देता है। इस दौरान अभ्यर्थी सचिन बाथरूम में ही रहता है और परीक्षा पूरी होने के उपरांत डमी अभ्यर्थी और असली अभ्यर्थी दोनों सेंटर से बाहर चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें : सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही दे रहे पेपर लीक में साथ, जांच में 189 लोक सेवक निकले संदिग्ध, सबसे ज्यादा इस विभाग में तैनात