Ajmer Saras Dairy Operator Murder: अजमेर में एक दिल दहला देने वाली घटना में सरस डेयरी समिति के सचिव किशनलाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।
Ajmer Saras Dairy Operator Murder: अजमेर में एक दिल दहला देने वाली घटना में सरस डेयरी समिति के सचिव किशनलाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। एक युवक ने उनके ऑफिस में घुसकर पहले चेहरे पर मिर्च स्प्रे किया और फिर चाकू से हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में हत्यारे के भागने और किशनलाल के घायल होने की पूरी तस्वीर नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार यह वारदात अजमेर के पास दोराइ गांव में हुई।
बता दें, वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने किशन को स्थानीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दूसरी ओर रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ जारी है। बताया गया कि पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की आंखों में मिर्ची का स्प्रे कर धारदार चाकू से हत्या कर दी। इस वारदात में रामगंज थाना पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को हिरासत में लिया है।
अजमेर के रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि मृतक का नाम किशनलाल है, जो गांव में डेयरी बूथ संचालक है। पिछले दिनों किशन ने आरोपी दिलीप को गांव में आवारागर्दी करने से रोका था। इस बात से दिलीप मन में रंजिश पाले बैठा था। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि बुधवार को मौका देखकर दिलीप ने डेयरी बूथ पर बैठे किशन जाट की आंखों में लाल मिर्च का स्प्रे कर दिया और उसके पेट में एक के बाद कई वार किए। जिससे किशन लहू लुहान हालत में जमीन पर गिर गया।
साथ ही, प्रारंभिक जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से परेशान है। उसका पत्नी से भी विवाद चल रहा है। पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का भी मुकदमा दर्ज करवा रखा है। आरोपी अपने परिवार से भी अलग रहता है। हत्या का कारण क्या है, इसे लेकर जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दी जा रही है।