अजमेर

धमाके के बाद धधके ट्रेलर, एक जिंदा जला

दो जने गंभीर रूप से झुलसे, दो अन्य हुए चोटिल, जयपुर से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर को पीछे से आए ट्रेलर ने मारी टक्कर

2 min read
Jan 30, 2025
सड़क दुर्घटना के बाद दोनों ट्रेलर से उठती लपटें।

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम जयपुर की ओर से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर को पीछे से यू टर्न ले रहे टाइल्स से भरे अन्य ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई और टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया। कोयले से भरे ट्रेलर में सवार दो जने गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे दोनों जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

करीब 8-8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया

आग लगने से दोनों ट्रेलर जल गए और हाइवे के दोनों तरफ करीब 8-8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुर्घटना के बाद करीब साढ़े तीन घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा और पुलिस यातायात सुचारू करने में जुटी रही। वहीं दुर्घटना में एक ट्रेक्टर-ट्रॉली भी चपेट में आ गई, जिसमें सवार दो जने चोटिल हुए हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान अजमेर जिले के सराना गांव निवासी बिलाल मोहम्मद (26) के रूप में की है।

तीन अजमेर रेफर, एक किशनगढ़ में भर्ती

कोयले से भरे ट्रेलर में सवार भरतपुर निवासी हनीफ (40), राशिद (25) बुरी तरह झुलस गए, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार किशनगढ़ के समीप खातोली निवासी रामचंद्र (17) एवं देवाराम (21) चोटिल हो गया। इनमें हनीफ, राशिद व देवाराम को अजमेर रेफर कर दिया, जबकि रामचंद्र को किशनगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हादसा

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नसीराबाद पुलिया के पास अपराह्न करीब साढ़े 3 बजे एक बाइक सवार नेशनल हाइवे को क्रॉस कर रहा था। इस दौरान जयपुर की ओर से तेज गति में आ रहे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक ने उसे बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगा दिए। यह देख पीछे आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने भी तेजी से ब्रेक लगाकर अपने वाहन को धीमा कर लिया।

अचानक यू टर्न लिया

इसी दौरान जयपुर की तरफ से तेज गति में आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर के चालक ने भी वाहन को धीमा करने की कोशिश की। अजमेर की तरफ से आ रहे टाइल्स से भरे ट्रेलर ने पुलिया के पास से किशनगढ़ की तरफ अचानक यू टर्न लिया और आगे अचानक रुके वाहनों को देख गफलत में टाइल्स से भरे ट्रेलर से जाकर टकरा गया। तेजी से टकराए दोनों ट्रेलरों में आग लग गई। कुछ ही देर में बीच हाइवे दोनों ट्रेलर धधक गए और इनसे लपटें उठने लगीं। दुर्घटना में टाइल्स से भरे ट्रेलर का चालक वाहन में ही जिंदा जल गया, जबकि कोयले से भरे ट्रेलर में सवार दो जने झुलस गए।

मोर्चरी में रखवाया शव

सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता प्रभारी रामप्रसाद चौधरी मय टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। मौके पर पहुंची मदनगंज थाना, गांधीनगर थाना पुलिस एवं किशनगढ़ थाना पुलिस ने झुलसे दोनों जनों एवं ट्रेक्टर-ट्रॉली में सवार दो जनों को एम्बुलेंस से किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने से झुलसे दो जनों एवं चोटिल एक जने को अजमेर रेफर कर दिया गया और चोटिल एक युवक को भर्ती कर लिया गया। मदनगंज थाना पुलिस ने जिंदा जले चालक का शव चीरघर में रखवाया है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस कामले शरण, तहसीलदार अजीत सिंह, एडिशनल एसपी दीपक कुमार, डिप्टी महिपाल सिंह समेत तीन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Published on:
30 Jan 2025 03:29 am
Also Read
View All

अगली खबर