अजमेर

दर्दनाक हादसा: सावरियां सेठ दर्शन के लिए जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, हाइवे पर बदल रहे थे कार की स्टेपनी

बिजयनगर कस्बे के समीपस्थ नेशनल हाइवे मार्ग पर सथाना ग्राम के पास कार की पंचर हुई स्टेपनी बदलते समय पास से गुजर रही कार की चपेट में आने से दो जनों की मौत हो गई।

2 min read
Jul 20, 2025
र्घटना में क्षतिग्रस्त कार। पत्रिका

अजमेर। बिजयनगर कस्बे के समीपस्थ नेशनल हाइवे मार्ग पर सथाना ग्राम के पास कार की पंचर हुई स्टेपनी बदलते समय पास से गुजर रही कार की चपेट में आने से दो जनों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार झुंझुनूं जिले के उदावस ग्राम निवासी मनोज कुमार व दीपक अपने साथी व परिजन के साथ शनिवार रात्रि झुंझुनूं से दो कारों में सवार होकर सावरियां सेठ के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस दौरान हाइवे मार्ग से गुजरते समय सथाना के निकट कार का टायर पंचर हो गया। इस पर कार में उदावस निवासी मनोज कुमार व हनसलसर ग्राम निवासी दीपक चौधरी कार के पंचर हुए टायर को खोलकर स्टेपनी बदल रहे थे।

ये भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: चार युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर घायल, सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए कार से निकले थे

इसी दौरान पास से गुजर रही कार के चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए मनोज व दीपक को चपेट में ले लिया तथा कार को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार टकराने की आवाज से आस-पास के होटलों पर काम करने वाले लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे।

साथ ही आगे चल रही गाड़ी में बैठे मनोज व दीपक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर बिजयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव परिजन के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आराम के लिए रुकने का था मानस

परिजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना से पूर्व मनोज व दीपक तथा अन्य कार में सवार उनके साथी हाइवे मार्ग से गुजरते समय मध्यरात्रि हो जाने से सथाना से बिजयनगर के मध्य किसी होटल में रुकने का मानस बना चुके थे। दुर्घटनाग्रस्त कार से आगे चल रही अन्य कार में सवार लोग एक स्थान पर रुककर दूसरी कार का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया और दोनों युवक अकाल ही ग्रास का ग्रास बन गए।

ये भी पढ़ें

Jodhpur News : नहाने के लिए जलाशय में उतरा युवक डूबा, कुछ दिन पहले ही हुआ था मृतक का निकाह

Published on:
20 Jul 2025 07:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर