अजमेर

उर्स मेला: कायड़ विश्राम स्थली से प्राईवेट बस स्टैंड तक चलेंगी रोडवेज बसें

अजमेर.आने वाले दिनों में शुरू होने वाले उर्स मेले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) 80 अतिरिक्त बसें चलाएगा। यह बसें कायड़ विश्राम स्थली से बजरंगगढ़ चौराहा होते हुए प्राईवेट बस स्टैंड तक चलेंगी। यह व्यवस्था कायड़ विश्राम स्थली पर अपने वाहनों व बसों के जरिए पहुंचे उन जायरीन के लिए हैं जो दरगाह […]

less than 1 minute read
Dec 28, 2024
urs mela news

अजमेर.आने वाले दिनों में शुरू होने वाले उर्स मेले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) 80 अतिरिक्त बसें चलाएगा। यह बसें कायड़ विश्राम स्थली से बजरंगगढ़ चौराहा होते हुए प्राईवेट बस स्टैंड तक चलेंगी। यह व्यवस्था कायड़ विश्राम स्थली पर अपने वाहनों व बसों के जरिए पहुंचे उन जायरीन के लिए हैं जो दरगाह आना चाहेंगे। प्रत्येक दिशा में 10 रुपए प्रति सवारी किराया देय होगा।

अजमेर डिपो के मुख्य प्रबंधक महेन्द्र सिंह गोठियाना ने बताया कि रोडवेज प्रशासन ने कायड़ व प्राईवेट बस स्टैंड पर अस्थायी काउंटर खोल दिए हैं। चेक पोस्ट घूघरा प्रेम नगर व लौटते समय जयपुर रोड रोडवेज कार्यशाला पर लगाए गए हैं। यात्रियों के टिकट यहां चेक किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि एक तरफ करीब 16 किमी की दूरी है। चूंकि सरकार की नीति के तहत ऐसे पारंपरिक मेलों में 50 प्रतिशत किराया ही वसूला जाएगा। उर्स मेले को भी इस नीति के तहत शामिल किया गया है। इस कारण किराया राशि मात्र 10 रुपए रखी गई है।

--------------मुख्य मार्गों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें

उन्होंने बताया कि जयपुर, कोटा, सरवाड़ व दिल्ली यूपी मार्ग पर यात्री भार अनुसार अतिरिक्त बसें तैयार रखी गई हैं। यात्री भार अधिक होने पर संबंधित मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। उर्स के मद्देनजर रोडवेज बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त बसें तैयार रखीं जाएंगी।

-------------------------

पाक जायरीन के लिए अतिरिक्त बसें चलेंगी

पाकिस्तान जायरीन दल आने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर 6 जनवरी को अजमेर के रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बसें खड़ी की जाएंगी। यह बसें पाक जायरीन को स्टेशन से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल तक ले जाएंगे। इसी प्रकार 12 जनवरी को पाक जायरीन को रेलवे स्टेशन तक पुन छोडा जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने भी सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में रंग रोगन मरम्मत व सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।

Published on:
28 Dec 2024 11:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर