Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 7 दिन तक भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, एमपी समेत कई राज्यों में 28, 29, 30 और 31 जुलाई व 1 और 2 अगस्त भारी बारिश(Heavy Rain Alert) की संभावना है। आइए जानते हैं।
मानसून (Monsoon) एक बार फिर एक्टिव हो गया है। देश के कई राज्यों में जमकर बारिश शुरू हो गई है। लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने 28, 29, 30 और 31 जुलाई व 1 और 2 अगस्त के लिए कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने 28 जुलाई के लिए यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, 14 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कमजोर पड़ने की संभावना है। इसके बाद ये ट्रफ लाइन के उत्तर की ओर चला जाएगा। इसके असर से 28 और 29 को भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 29-31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 28 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं,28-30 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, 29-31 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, 28 और 29 जुलाई को हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ कई स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है।
1-3 अगस्त के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 और 2 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, 27 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश्ज जारी रहने की संभावना है।
28-31 तारीख के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, 28 जुलाई और 2 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 28-30 तारीख के दौरान बिहार,29-31 तारीख के दौरान झारखंड में भारी बारिश की संभावना है। उधर, दिल्ली-एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।