अलीगढ़

चोरी की जेवर वापस चाहते हैं तो… अलीगढ़ का चोर Insta पर ले आया जबरदस्त डील

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चोर ने पीड़ित से इंस्टाग्राम पर गहनों के बदले 2.60 लाख की डील की पेशकश कर दी। गहनों पर गोल्ड लोन लेने के बाद वह इंस्टाग्राम के जरिए फोटो भेजकर फिरौती मांग रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।

2 min read
Jun 11, 2025
अलीगढ़ में जेवर चुराने के बाद लौटाने को इंस्टाग्राम पर डील। प्रतीकात्म फोटो: पत्रिका

अलीगढ़‌ से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। एक चोर ने चोरी के बाद पीड़ित परिवार से ही जेवर वापस करने के एवज में डील कर डाली। जेवरात पर बैंक से गोल्ड लोन भी ले लिया। पीड़ित को इंस्टाग्राम पर जेवर के फोटो भेजकर वह रुपयों की मांग कर रहा था। गोधा थाना पुलिस और साइबर सेल ने चोर को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है।

4 अप्रैल को हुई थी चोरी

एसपी क्राइम ममता कुरील ने पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कस्बा जलाली के मोहल्ला नासिर निवासी अफजाल ने सात जून को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि घर से चार अप्रैल को करीब आठ लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए हैं। 0

'तुम्हारे चोरी किए गए जेवर मेरे पास हैं...'

अब उनके भाई के मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी पर जेवर की फोटो भेजकर मैसेज आए हैं। जिसमें कहा गया है कि तुम्हारे चोरी किए गए जेवर मेरे पास हैं। अगर जेवर वापस चाहिए तो 2.60 लाख रुपए देने होंगे। इस पर जांच गोधा थाना प्रभारी सरिता सिंह को दी गई। साथ ही साइबर सेल भी सक्रिय हो गई।

2.60 लाख रुपए की कर रहा था डिमांड

मंगलवार को गोधा थाना प्रभारी सरिता सिंह व साइबर सेल प्रभारी राहुल चौधरी की टीम ने आरोपी सोहेल खान पुत्र गुलशेर निवासी नगरिया पट्टी देवरी थाना हसायन हाथरस को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का अफजाल के घर आना-जाना था। अप्रैल में उसने घर से जेवर चोरी कर लिए थे। इसके बाद इंस्टाग्राम आइडी पर जेवर के फोटो भेजे थे। जिसमें करीब 2.60 लाख रुपए की मांग की गई थी।

Published on:
11 Jun 2025 08:56 am
Also Read
View All

अगली खबर