अलवर

वाटर पार्क में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत, मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन डीजे की तेज आवाज में कोई सुन नहीं पाया

अलवर के सदर थाना क्षेत्र के कटी घाटी के पास गोल्डन वाटर पार्क में पानी से डूबने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक के परिजन सहित अन्य लोगों ने वाटर पार्क संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Jun 19, 2025
मृतक नमन राजपूत। फोटो पत्रिका

अलवर। सदर थाना क्षेत्र के कटी घाटी के पास गोल्डन वाटर पार्क में पानी से डूबने से बुधवार को एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक के परिजन सहित अन्य लोगों ने वाटर पार्क संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक नमन राजपूत पुत्र गजराज निवासी झारेड़ा अपने परिजनों के साथ दोपहर एक बजे वाटर पार्क गया था। इस दौरान करीब ढाई बजे बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बच्चे के परिजन कपड़े पहनने के लिए पानी से बाहर आए थे। इस बीच हादसा हो गया। लेकिन डीजे की तेज आवाज के कारण किसी को बच्चे की चीखें सुनाई नहीं दी। बाद में परिजन बच्चे को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर में शिफ्ट कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस ने वाटर पार्क संचालक और मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिम्मेदारों की गिरफ्तारी पर अड़े लोग

लोगों ने बताया कि जब उन्होंने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए तो गार्डों ने बदसलूकी करते हुए धमकी दी। परिजनों का कहना था कि वाटर पार्क में लोगों से मोटी फीस ली जाती है, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। बालक की मौत के बाद भी संवेदना जताने के स्थान पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस दौरान उनकी कोई मदद भी नहीं की गई। वे खुद के स्तर पर बच्चे अस्पताल लेकर गए।

इससे आक्रोशित परिजन व अन्य लोग शाम को सामान्य अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि मामले में बालक की मौत के जिम्मेदार की गिरफ्तारी के साथ ही वाटर पार्क को सील किया जाए। करीब 30 मिनट के धरने के बाद कोतवाली और सदर थाना पुलिस ने परिजनों से समझाइश कर धरना समाप्त कराया।

Published on:
19 Jun 2025 02:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर