अलवर

जल जीवन मिशन परसा का बास योजना को दिए 152 लाख, धरातल पर योजना शुरू नहीं

केंद्र सरकार की ग्रामीण जल परियोजना के तहत 152 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025

केंद्र सरकार की ग्रामीण जल परियोजना के तहत 152 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है, लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। ग्रामीणों को अभी भी पानी के लिए दूर-दराज से ट्यूबवेल से लाना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह समस्या बढ़ रही है। परियोजना में परसा का बास, चांद पहाड़ी और निर्भयपुरा गांव शामिल हैं, जहां 351 घरों के लिए नल कनेक्शन प्रस्तावित हैं।


ग्रामीण जल परियोजना के लिए स्वीकृत राशि में यह कार्य संबंधित संवेदक ने 2 जून 2023 को शुरू किया जिसकी कार्य पूर्ण करने की समय विभाग की ओर से 11 मार्च 2024 निर्धारित किया। उच्च जलाशय और स्वच्छ जलाशय के निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। समाजसेवी अलाउ खान ने बताया कि राइजिंग लाइन बिछाने और कनेक्शन का कार्य बाकी है और ठेकेदार के साथ भुगतान को लेकर टकराव चल रहा है।

कनिष्ठ अभियंता पायल गुर्जर ने संवेदक को निर्देश दिया है कि वह तुरंत कार्य शुरू करें। सहायक अभियंता हितेश कुमार ने बताया कि 331 घरों में नल कनेक्शन पहुंचा दिए गए हैं और जल आपूर्ति शीघ्र शुरू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। जल स्वच्छता समिति की अध्यक्ष समीना बेगम ने जलदाय विभाग को पत्र भेजकर योजना को शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

Published on:
18 Jun 2025 03:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर