अलवर

RGHS में अनियमितताओं की जद में अलवर के 4 सरकारी अस्पताल

RGHS Scheme Fake Bill Scam: राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में प्रदेशभर के सरकारी व निजी अस्पतालों में बड़ी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑडिट में अलवर के भी कई अस्पताल जांच के दायरे में आए हैं। इसमें रामगढ़ व राजगढ़ सीएचसी और शिवाजी पार्क व पहाड़गंज पीएचसी के नाम शामिल हैं।

less than 1 minute read
May 02, 2025

RGHS Scheme Fake Bill Scam राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में प्रदेशभर के सरकारी व निजी अस्पतालों में बड़ी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑडिट में अलवर के भी कई अस्पताल जांच के दायरे में आए हैं। इसमें रामगढ़ व राजगढ़ सीएचसी और शिवाजी पार्क व पहाड़गंज पीएचसी के नाम शामिल हैं।

चार चिकित्सा संस्थानों की होगी जांच

बताया जा रहा है कि इन चिकित्सा संस्थानों पर मरीजों को अनावश्यक दवाएं लिखी जा रही है। बताया जा रहा है कि जांच में फर्जी आउटडोर दिखाकर और फर्जी बिल से सरकारी खजाने को चपत लगाने के मामले भी सामने आ सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्हें अलवर के चार चिकित्सा संस्थानों की जांच के आदेश मिले हैं, लेकिन अभी तक जांच के संबंध में कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। दस्तावेज प्राप्त होने के बाद जांच की कार्रवाई की जाएगी।

नप सकते हैं कई चिकित्सक

आरजीएसएच स्कीम में अनियमितताओं के मामले में अलवर के 4 चिकित्सकों को भी जांच के लिए जयपुर बुलाया है। हालांकि उनसे किस बारे में पूछताछ की जाएगी, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन, बताया जा रहा है कि हाल ही में इस योजना में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ, जिसमें करोड़ों के घोटाले की खबर सामने आई थी।

दरअसल, प्रदेश में कई चिकित्सक और मेडिकल स्टोर के संचालकों के फर्जी तरीके से गबन करने के मामले सामने आ चुके हैं। थानागाजी में पूर्व एक मेडिकल स्टोर संचालक की ओर से भी फर्जी बिलों मोटा भुगतान उठाकर सरकार को चूना लगाने का मामला सामने आ चुका है। इसके बाद विभाग सत रवैया अपना रहा है।

यह भी पढ़ें:
अलवर में चंबल के पानी से 882 गांवों की बुझेगी प्यास… 5372 करोड़ रुपए के टेंडर हुए

Published on:
02 May 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर