अलवर

राजस्थान में फर्जी दस्तावेजों से लगे 400 शारीरिक शिक्षक, हटाने की तैयारी; अलवर जिले के भी 12 PTI हैं शामिल

राजस्थान में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले 400 से ज्यादा शारीरिक शिक्षकों को अपात्र मानते हुए शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Jan 11, 2025

अलवर। राजस्थान में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाले 400 से ज्यादा शारीरिक शिक्षकों ( पीटीआई ) को हटाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी को अपात्र मानते हुए कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। ये सभी पीटीआई अभी स्कूलों में तैनात हैं।

अलवर जिले के भी 12 पीटीआई इसमें शामिल है। बीकानेर में गुरुवार को हुई बैठक में इसके निर्देश दिए गए। इस बैठक में उन सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को बुलाया गया था, जहां फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लगने के मामले सामने आए थे।

गड़बड़ी सामने आने के बाद अपात्र माना गया

इन अभ्यर्थियों की जांच शिक्षा विभाग और राजस्थान कर्मचारी आयोग की ओर से की जा रही थी। जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद इन्हें अपात्र माना गया है। आयोग ने यह भर्ती-2022 में की थी।

डीईओ करेंगे कमेटी का गठन

भर्ती में फर्जी तरीके से लगे पीटीआई को हटाने से पहले डीईओ की ओर से अपने स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जा सकता है। यह कमेटी दस्तावेज व अन्य खामियों की जांच करेगी।

जिनके दस्तावेजों में कुछ कमियां है और कोई गलती है तो उसको सुधारने के लिए एक मौका मिल सकता है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
12 Jan 2025 12:10 pm
Published on:
11 Jan 2025 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर