अलवर

सिलीसेढ़ की उपरा चलने में अभी 6 इंच बाकी, बस एक बारिश और… फिर जयसमंद में पहुंचेगा पानी 

अलवर जिले में मौसम विभाग ने बारिश का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। जिले में झमाझम बारिश भी हुई है। 31 जुलाई को झमाझम बारिश के बाद जिले के तालाबों और बांधों में जलस्तर बढ़ा है, लेकिन नदी-नालों में अभी पानी की आवक कमजोर रही है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025

अलवर जिले में मौसम विभाग ने बारिश का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। जिले में झमाझम बारिश भी हुई है। 31 जुलाई को झमाझम बारिश के बाद जिले के तालाबों और बांधों में जलस्तर बढ़ा है, लेकिन नदी-नालों में अभी पानी की आवक कमजोर रही है।

रूपारेल नदी में पानी आने का इंतजार है। सिलीसेढ़ में 28.2 फीट पानी है, अभी इसमें 6 इंच पानी और समाएगा। उसके बाद चादर चलेगी। सिलीसेढ़ की चादर चलने के बाद इसका पानी जयसमंद बांध में पहुंचेगा। इस बार सरिस्का क्षेत्र में हल्की बारिश हुई।

इस वजह से रूपारेल नदी में पानी की आवक नहीं हो पाई है। शुक्रवार को सिलीसेढ़ में 3 मिमी, कठूमर 2, राजगढ़ में 3 और थानागाजी में एक मिमी पानी बरसा। इधर, मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज भी बंद रहेंगे स्कूल

जिले में अति वर्षा की चेतावनी एवं पूर्वानुमान को मध्यनजर रखते हुए जिला कलक्टर ने जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 2 अगस्त का भी अवकाश घोषित कर दिया है।

Updated on:
02 Aug 2025 12:20 pm
Published on:
02 Aug 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर