अलवर जिले में मौसम विभाग ने बारिश का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। जिले में झमाझम बारिश भी हुई है। 31 जुलाई को झमाझम बारिश के बाद जिले के तालाबों और बांधों में जलस्तर बढ़ा है, लेकिन नदी-नालों में अभी पानी की आवक कमजोर रही है।
अलवर जिले में मौसम विभाग ने बारिश का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। जिले में झमाझम बारिश भी हुई है। 31 जुलाई को झमाझम बारिश के बाद जिले के तालाबों और बांधों में जलस्तर बढ़ा है, लेकिन नदी-नालों में अभी पानी की आवक कमजोर रही है।
रूपारेल नदी में पानी आने का इंतजार है। सिलीसेढ़ में 28.2 फीट पानी है, अभी इसमें 6 इंच पानी और समाएगा। उसके बाद चादर चलेगी। सिलीसेढ़ की चादर चलने के बाद इसका पानी जयसमंद बांध में पहुंचेगा। इस बार सरिस्का क्षेत्र में हल्की बारिश हुई।
इस वजह से रूपारेल नदी में पानी की आवक नहीं हो पाई है। शुक्रवार को सिलीसेढ़ में 3 मिमी, कठूमर 2, राजगढ़ में 3 और थानागाजी में एक मिमी पानी बरसा। इधर, मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जिले में अति वर्षा की चेतावनी एवं पूर्वानुमान को मध्यनजर रखते हुए जिला कलक्टर ने जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 2 अगस्त का भी अवकाश घोषित कर दिया है।