अलवर

Rajasthan News: अलवर में 60 साल पुराना मंदिर टूटने पर भड़के हिंदू संगठन, क्रेन चालक ने थाने में किया सरेंडर

60 साल पुराने शिव मंदिर से अचानक क्रेन टकरा गई। इससे मंदिर ढह गया। जिस पर आज सुबह लोगों ने हंगामा किया।

2 min read
Aug 22, 2024

Alwar News: अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में क्रेन की टक्कर से 60 साल पुराना मंदिर धराशायी हो गया है। इस घटना से हिंदू संगठन के लोग भड़क गए और आज सुबह हंगामा शुरू कर दिया। इधर, क्रेन के ड्राइवर ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वहीं, क्रेन मालिक द्वारा मंदिर दोबारा बनवाने की जिम्मेदारी ली गई। जिसके बाद गुस्साए लोग शांत हुए।

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात अलवर शहर के अग्रसेन सर्किल और नमन होटल के बीच मुख्य सड़क पर 60 साल पुराने शिव मंदिर से अचानक क्रेन टकरा गई। इससे मंदिर की छत गिर गई और पूरा मंदिर ढह गया। मंदिर में रखी शिव परिवार और हनुमान जी की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गईं। गुरुवार सुबह जब लोगों को इस बारे में पता चला तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने मंदिर के दोबारा निर्माण की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

एनईबी थानाधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की। लेकिन, वे नहीं माने। इस पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से क्रेन का पता लगाया और फिर क्रेन मालिक को मौके पर बुलाया गया। क्रेन मालिक ने दोबारा मंदिर का निर्माण कराने की जिम्मेदारी ली है। क्रेन को जब्त कर लिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें क्रेन की टक्कर से मंदिर टूटता हुआ दिख रहा है।

हंगामा हुआ तो क्रेन ड्राइवर ने थाने पहुंच किया सरेंडर

गुरूवार को हंगामे के बाद क्रेन चालक थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। क्रेन चालक ने पुलिस को बताया कि देर रात गोरक्ष दल ने गोतस्करी का वाहन पकड़ा था। उसे निकालने के लिए क्रेन मंगवाई थी। लेकिन, वापसी में आते समय क्रेन की टक्कर लगने से मंदिर ढह गया था।

Also Read
View All

अगली खबर