अलवर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी कार रेलिंग से टकराई, तीन जने घायल

कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रेलिंग से टकरा गई। जिसमें तीन जने बुरी तरह घायल हो गए।

less than 1 minute read
Apr 23, 2024

पिनान मन्नोती लेकर उज्जैन से मेहंदीपुर बालाजी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रेलिंग से टकरा गई। जिसमें तीन जने बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मन्नोती लेकर उज्जैन (एमपी) के इलाश गांव से एक कार में एक ही परिवार के छह जने मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे। सवाई माधोपुर से दिल्ली मुम्बई सुपर एक्सप्रेस वे के रास्ते होकर उन्हें भाडारेज जंक्शन से उतरकर मेहंदीपुर बालाजी जाना था।

लेकिन अनभिज्ञता के कारण वो दिल्ली के रास्ते आगे निकलते रहे और पुलिया संख्या 136/370 पर कार चालक को नींद की झपकी आ जाने से अनियंत्रित कार रेलिंग से जा टकराई। जिसमें इलाश निवासी सूरेन पुत्र अरविंद, संजू पत्नी दिनेश व विशाल पुत्र सीता राम घायल हो गए। सूचना पर एनएचएआई की एम्बुलेंस टीम द्वारा सभी घायलों को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनान पंहुचाया। जहां चिकित्सक राहुल वर्मा व डा.मनोज की देखरेख में नर्सिंग स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। हालात में सुधार होने पर सभी को छुट्टी दे दी गई।

Published on:
23 Apr 2024 04:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर