Alwar News वहां एक मकान में ले जाकर उसके पिता और भाई को मारने की धमकी देकर आरोपियों से उसके साथ कई बार गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए।
Alwar News अलवर के शिवाजी पार्क थाने में 19 वर्षीय युवती ने चार युवकों के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे से गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि 15 मई को वह बीए की परीक्षा देने के लिए अलवर आई थी।
इस दौरान परीक्षा खत्म होने के बाद वह परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़ी थी, जहां से बंसी उर्फ टिल्लू पुत्र भगवान सहाय जाटव निवासी बूरेखूर्द राजगढ़, उसका भाई दीप, भतीजा अजय और बख्तल की चौकी निवासी विनोद उसका अपहरण कर उसे ट्रक में बैठाकर जयपुर ले गए।
वहां एक मकान में ले जाकर उसके पिता और भाई को मारने की धमकी देकर आरोपियों से उसके साथ कई बार गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी दी। बाद में उसके घर नहीं पहुंचने के कारण उसके पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया तो आरोपी 16 जून को उसको शिवाजी पार्क थाने के पास छोड़कर भाग गए।