अलवर में 6 करोड़ की लागत से नया नेत्र विभाग बनेगा। सामान्य अस्पताल में मेटसो ऑटो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से नेत्र विभाग के नए तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा।
अलवर में 6 करोड़ की लागत से नया नेत्र विभाग बनेगा। सामान्य अस्पताल में मेटसो ऑटो टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से नेत्र विभाग के नए तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर मिनी सचिवालय में कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की मौजूदगी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मेटसो कंपनी और उनके सहयोगी साइट सेवर्स के बीच एमओयू साइन किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा, मेटसो के एएमडी सुनील माहेश्वरी, पीएमओ डॉ. सुनील चौहान एवं साइट सेवर्स इंडिया के वरिष्ठ निदेशक प्रसन्ना कुमार आदि मौजूद रहे।
नए भवन में मरीजों के लिए 120 बेड की व्यवस्था रहेगी। साथ ही 4 ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाएंगे। यहां भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए नए ट्रेंड के अनुसार सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक सहित सेन्ट्रल एसी व कैंटीन सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएगी।
अस्पताल में वर्तमान में संचालित नेत्र वार्ड व ऑपरेशन थिएटर को तोड़कर वहां करीब 10 हजार वर्ग फीट में तीन मंजिला नए भवन का निर्माण किया जाएगा। नए भवन के निर्माण के दौरान नेत्र वार्ड और ऑपरेशन थिएटर को इमरती देवी धर्मशाला में संचालित किया जाएगा।