अलवर

बर्डोद चिकित्सालय में नर्सिंग कर्मियों और मरीज के परिजनों में हाथापाई

अलवर जिले के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रेफरल चिकित्सालय बर्डोद में शनिवार को एक बार फिर अव्यवस्थाओं का नतीजा सामने आया।

less than 1 minute read
May 03, 2025

अलवर जिले के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रेफरल चिकित्सालय बर्डोद में शनिवार को एक बार फिर अव्यवस्थाओं का नतीजा सामने आया। मरीज के परिजनों और नर्सिंग स्टाफ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ती गई और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी है। डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों की संख्या कम होने के कारण अक्सर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता, जिससे गुस्साए परिजन अस्पताल स्टाफ से उलझ जाते हैं।

इस तरह की घटनाएं अब आम हो चली हैं, जिससे अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द स्टाफ की कमी को दूर किया जाए और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

यह भी पढ़ें:
कबूतरों से फैल रही सांस की बीमारी, एक्सपर्ट्स ने बताया… फेफड़ों में बन सकते हैं जाले

Published on:
03 May 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर