एक सरकारी स्कूल के अध्यापक की ओर से सरकारी स्कूल की अध्यापिका को अगवा कर फरार होने का मामला अध्यापिका के पिता की ओर से क्षेत्र के संबंधित थाने में दर्ज करवाया है।
गोविन्दगढ. एक सरकारी स्कूल के अध्यापक की ओर से सरकारी स्कूल की अध्यापिका को अगवा कर फरार होने का मामला अध्यापिका के पिता की ओर से क्षेत्र के संबंधित थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि अध्यापिका के पिता ने रिपोर्ट में बताया उसकी पुत्री सरकारी स्कूल में कार्यरत है, जो अपने रूम पर थीं।
वहां से अन्य गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक अध्यापक उसे और उसके पास रखे सोना-चांदी सहित अन्य आभूषणों को ले गया। पुलिस ने आरोपी अध्यापक और अध्यापिका दोनों को उदयपुर से दस्तयाब कर लिया। पुलिस के सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि अध्यापिका के पिता की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था। दोनों को दस्तयाब किया गया। दोनों ने गाजियाबाद के कोर्ट से मैरिज की है। लड़की की ओर से मेडिकल कराने से इनकार कर दिया था। उसे उसके पति के साथ भेज दिया। 164 के बयानों के लिए पाबंद करवाया गया है।